इंद्र दत्त लखनपाल ने अनुव्रती कार्यक्रम के तहत महिलाओं को बांटी सिलाई मशीनें।

अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक मामले और विशेष रूप से सक्षम लोगों का सशक्तिकरण निदेशालय की ओर से शनिवार को तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय मैहरे में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और विभाग के अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की कुल 37 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित कीं। 
इस अवसर पर इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्गों तथा अन्य जरुरतमंद लोगों के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए कृत-संकल्प है। प्रदेश सरकार ने इस दिशा में कई सराहनीय कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक विशेष पहल करते हुए बेसहारा बच्चों एवं युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सुख-आश्रय सहायता कोष की स्थापना की है। इससे ये बच्चे एवं युवा भी सम्मानजनक जीवन जी सकते हैं और अपने सपनों को साकार करने में सक्षम होंगे।
इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस की सरकारों ने अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए सराहनीय योजनाएं आरंभ कीं। इन्हीं योजनाओं के परिणामस्वरूप आज समाज के सभी वर्गों का विकास हो रहा है।
विधायक ने कल्याण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि सभी पात्र लोग इनका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा ने विधायक का स्वागत किया और विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस महासचिव अश्वनी शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य केशव दत्त लखनपाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश बन्याल, जगदीश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu