बाल विकास परियोजना वृत कुंगश के तहत राजकीय जमा दो विद्यालय कुंगश में मनाया गया पोषण पखवाड़ा , संतुलित आहार के बारे में किया जागरूक।

बाल विकास परियोजना वृत कुंगश के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। इस पोषण पखवाड़े में ग्राम पंचायत कुंगश, बिनन व मुण्डदल के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्र जैहरा, देऊली, पुऐग, डिगान, बगाश, बशलैड़ा आदि की कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जैहरा संतोष कुमारी द्वारा मोटे अनाज जैसे की कोदा, कंगनी, बाजरा फाफरा, ज्वार के फायदों के बारे में जागरूक किया गया।इस दौरान आंगनवाड़ी  कार्यकर्ताओं और स्कूलों बच्चों द्वारा  मोटे अनाजों से बने पारंपरिक पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई और बच्चों ने विभिन्न  चार्टों द्वारा संतुलित आहार का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मंजेश कुमार द्वारा बताया गया कि मोटे अनाज के चलन को प्रोत्साहित करना जरूरी है। इन अनाजों में सभी आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं तथा यह हमारी दैनिक कैलोरी की मात्रा को पूरा करते हैं तथा रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों को दूर रखते हैं।  
उन्होंने बताया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का मुख्य केंद्र बिंदु कुपोषण को दूर करने के लिए मोटे अनाजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना है। ।
  विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने कुपोषण से बचने के लिए संतुलित एवं स्वास्थ्यवर्धक आहार लेने की बच्चों को सलाह दी।
उन्होंने कुपोषण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार, डोला राम, किशन ठाकुर, बृजलाल, देवानंद, बीपा वर्मा डालमिया ठाकुर चंदा राम रमेश ठाकुर, सुशील कुमार, मंजेश कुमार, भागचंद झावे राम,चमन लाल, फूल चंद आदि मौजूद रहे।
https://youtu.be/19djE5ZcLw0

Post a Comment

0 Comments

Close Menu