एफसीए से सम्बंधित औपचारिताओं को पूर्ण करने के लिए सम्बंधित विभाग, वन विभाग के अधिकारिओं के साथ आपसी तालमेल से कार्य करे - आशुतोष गर्ग

उपायुक्त कुल्लू  आशुतोष गर्ग ने शुक्रवार को  जिला स्तरीय एफसीए समिति की बैठक की अध्यक्षता करते  हुये सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एफसीए  से सम्बंधित ओपचारिताओं को पूर्ण करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी तालमेल से कार्य करे। ताकि एफ़सीए  के मामलों में शीघ्र स्वीकृति मिल सके।
  उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिले से  एफसीए से समन्धित बहुत से मामले विभिन्न स्तरों पर  लम्बित है। जिससे  कारण विकास कार्य  व विकास योजनाओं को आरम्भ करने में देरी हो रही है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे आवश्यक वन स्वीकृतियां दिलवाने में तेजी लाये। ताकि इन योजनाओं से लोग लाभन्वित हो सके।
   बैठक में एफसीए से समन्धित 71 मामलों की समीक्षा की गई।जिसमें लोक निर्माण विभाग के 35,जल शक्ति विभाग के 5 ,शिक्षा  विभाग के 5 , पर्यटन विभाग के 3 मामलों के अलावा 8 अन्य मामलों की समीक्षा की गई।ये सभी मामले विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाधीन है।उपायुक्त ने इन सभी मामलों की औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आवश्यक वन स्वीकृतियों के बाद इन पर कार्य आरम्भ किया जा सके।
बैठक में 11 ऐसे मामलों की भी  समीक्षा की गई जिनकी सैद्धान्तिक मंजूरी प्राप्त हो चुकी  है।उन्होंने  प्रक्रियाधीन मामलों में समन्धित विभागो को आवश्यक औपचारिकताओं को शीघ्रता से पूरा करके नोडल विभाग ,वन विभाग  को भेजेंने के निर्देश दिए ।
बैठक की कार्यवाही का संचालन वन मण्डलाधिकारी  शशि किरण ने किया।
बैठक मे वन विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu