सीटू ने हमीरपुर में प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक कल्याण बोर्ड से मजदूरों को मिलने वाले लाभ को रोकने के विरोध में किया प्रदर्शन।

हिमाचल भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन (सम्बंधित सीटू ) ने सोमवार को हमीरपुर में प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक कल्याण बोर्ड से लाखों मजदूरों को बाहर करने व मजदूरों के लाभ रोकने के विरोध में प्रदर्शन किया और भोटा चौक से गांधी चौक तक विशाल रैली निकाली व जनसभा को सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा  जिला सचिव जोगिन्दर कुमार जिला अध्यक्ष प्रताप  राणा, सुरेश कुमार, रंजन शर्मा  जितेंद्र धीमान, धर्म सिंह ने  संबोधित किया।l उन्होंने कहा कि निर्माण मजदूरों के लिए 1996 में बने कानून के तहत हिमाचल प्रदेश में बने श्रमिक कल्याण बोर्ड में चार लाख से ज्यादा निर्माण मजदूर पंजीकृत हैं जिन्हें कल्याण बोर्ड की तरफ से सामाजिक सुरक्षा जैसे मृत्यु होने पर लाभ,बच्चों को पढ़ाने के लिए, शादी, मेडिकल जैसे लाभ दिए जाते हैं परंतु मौजूदा प्रदेश सरकार ने उन्हें मिलने वाले लाभों से वंचित कर दिया है। उल्लेखनीय है प्रदेश सरकार ने लगातार एक  के बाद एक नोटिफिकेशन जारी करके प्रदेश के लाखों मजदूरों को मिलने वाले लाभों को रोक दिया है व पंजीकरण व नवीनीकरण का काम भी बंद कर दिया है। जिन मजदूरों को 7-8 बरसों से पेंशन मिल रही थी उसे भी बंद कर दिया गया है। यह मजदूरों के साथ सरासर धोखा है। जहां एक तरफ सरकार बड़े-बड़े वायदे कर रही है वहीं दूसरी तरफ गरीब मेहनतकश लोगों को मिलने वाले लाभों से वंचित कर रही है। जब तक प्रदेश सरकार मजदूरों के नवीनीकरण, पंजीकरण व रोके गए लाभ को जारी नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा और आने वाले समय में यह और भी तेज होगा। इस प्रदर्शन में प्रवीण, संतोष, रेखा, स्वामी सुनीता, मीना, सुषमा ,बॉबी अनुपमा ,रीना, प्रताप, कमल ,मिलाप  सहित हज़ारों लोगों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu