प्लस पॉइंट कंसल्टेंसी रामपुर बुशहर के विद्यार्थिंयो का 9/20 शाह में आयोजित कैरम और चैस की ओपन प्रतियोगिता में रहा दबदबा ।

जिला शिमला के उपमण्डल रामपुर के तहत शाह 9/20 में 7 से 9 अप्रैल के बीच चेस, कैरम और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन का किया गया । जिसमें लगभग 200 खिलाडियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता मे प्लस पॉइंट कंसल्टेंसी रामपुर बुशहर के 20  विद्यार्थिंयो ने भी भाग लिया। जिसमें कैरम और चैस के 10-10 खिलाडियों ने भाग लिया था । जिसमें प्लस पॉइंट कंसल्टेंसी रामपुर बुशहर के खिलाडियों ने उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए चेस में पहला स्थान प्राप्त किया और कैरम सिंगल में तीसरा और कैरम डबल में चौथा स्थान प्राप्त किया।प्लस पॉइंट कंसल्टेंसी रामपुर बुशहर के एमडी जी.डी. जोशी ने जानकारी देते हुए बताया किखेल हमारे जीवन का आवश्यक अंग है। 
खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान द्वारा भी प्रति वर्ष इंडोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता मे शामिल सभी खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनायें दी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu