ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने हर्षोउल्लास से मनाया हिमाचल दिवस।

आनी उपमण्डल के ग्राम संगठन सत्यमेव जयते डींगीधार ने हिमाचल  दिवस धूमधाम से मनाया।जिसमें ब्लॉक कांग्रेस आनी के उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत डीगीधार के प्रधान बंसी लाल कौशल ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की उनके साथ  पंचायत के उपप्रधान संजीत ठाकुर और डींगीधार पंचायत के वार्ड सदस्य ने भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे । मुख्यतिथि को ग्राम संगठन की प्रधान सीमा ठाकुर ने टोपी, बैज और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महिला मण्डल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया। महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की और नाटी पार्टी के साथ -साथ एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । साथ ही साथ चेयर रेस खेल का आयोजन भी किया गया। जिसमें संजू बाला विजेता रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्यतिथि ने महिलाओं को 15000 रूपये की राशि  प्रदान की। मुख्यतिथि ने अपने सम्बोधन में अपनी पंचायत को नशा मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लक्ष्मी सहायता समूह ढैर, जय मशान देवता टोगी, जोगेश्वर महादेव टोगी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी, जय जोगेश्वर महादेव टिपरी-1, ग्राम संगठन ग्रुप ढैर, स्वयं सहायता समूह टोगी, कसुमबा  भवानी सहायता समूह गराहना ने इस कार्यक्रम भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu