प्राथमिक अध्यापक संघ सैज खण्ड के उप चुनाव हुए संपन्न, नरोत्तम राम बने प्रधान व भुवनेश्वर शर्मा बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष।

कुल्लू जिले के शिक्षा खण्ड सैंज में रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के खण्ड स्तरीय उप चुनाव संपन्न हुए । जिसमें नरोत्तम राम को प्रधान चुना गया । सैंज खण्ड के पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान का दूसरे खण्ड में तबादला होने के कारण बीते सात माह से प्रघान पद खाली चल रहा था। जिस कारण  उप चुनाव करवाए गए। इस मौके पर सभी अध्यापकों की उपस्थिति में पर्यवेक्षक बिहारी लाल परमार व जीवन सिंह संधू ने सभी सदस्यों की वोटिंग करवाई।जिसमें प्रधान पद के लिए नरोत्तम राम ने 46 मत प्राप्त हुए और उन्होंने 7 मतों के अंतर से अमर सिंह से विजयी प्राप्त की । इसके अलावा पुरानी कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए महासचिव नरेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, महालेखाकार  हीरा सिंह, उपाध्यक्षा शारदा देवी  और मुख्य संरक्षक  सेस राम को चयनित किया गया । उधर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहां कि अध्यापक संघ की विभिन्न मांगों को लेकर तथा स्कूली बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए संगठन प्रयास करेगा । वता दे कि सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के शेष पदों के गठन एवं जिला प्रतिनिधियों के चयन का अधिकार भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से दिया गया। सौहार्द पूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने के लिए पर्यवेक्षक मण्डल ने स्थानीय अध्यापक अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu