जिला किन्नौर के रूपी पंचायत में कुल देव नारायण के प्राचीन व भव्य मंदिर में भीषण आग लगने से करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही कुछ लोगों के आग में झुलस जाने की भी सूचना मिली है। हालाँकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक, रूपी पंचायत के नालिंग-2 गांव में बने कुलदेव नारायण के मंदिर में बीती रात अचानक भयंकर आग भड़ज गई । आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा मंदिर धूँ -धूँ कर जल उठा । स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया परन्तु तब तक पूरा मंदिर राख के ढेर में तब्दील हो चुका था।
इस अग्निकांड में मंदिर में रखी 4 अष्टधातू की मूर्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है और साथ ही 12 मूर्तियों सहित अन्य चांदी और सोने का सामान जलकर राख हो गया है।
0 Comments