रामपुर बुशहर में बढ़ते अपराध,नशे को रोकने के लिए डीएसपी शिवानी मेहला से मिले फिटनेस युट्यूबर राणा द वाइपर ।

रामपुर बुशहर में आपराधिक मामले दिन प्रतिदिन काफ़ी ज़्यादा बढ रहे है। अभी हाल ही में रामपुर बुशहर में 6 अप्रैल को वजीर बावड़ी में एक प्रवीण नामक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। इससे पहले भी काफी ज्यादा मामले इस तरह के सामने आ चुके हैं। प्रवीन हत्याकांड मामले में आरोपी पुलिस रिमांड पर है। फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर उर्फ़ कमल कांत राणा जिन्होंने हिमाचल प्रदेश का पहला घरेलू जिम बनाया हुआ है और साथ ही साथ हिमाचल में "नशा मुक्त फिट अभियान" चलाया हुआ है वह अपने यूट्यूब चैनल व सोशल मीडिया के माध्यम से हमेशा ही कोई ना कोई जागरूक गतिविधियां करवाते आ रहे हैं। इसी बीच राणा रामपुर बुशहर के नए डीएसपी शिवानी मेहला से मिले और उनके साथ काफी सारे मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें की प्रवीन हत्याकांड, रामपुर में बढ़ता नशा जैसे मामलों पर चर्चा की। डीएसपी शिवानी ने बताया कि बढ़ते अपराधों और नशे को रोकने के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिसमें की पुलिस की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी और साथ ही साथ रामपुर में नशा मुक्त रामपुर अभियान चलाया जाएगा। उनका उद्देश्य रामपुर को नशा मुक्त बनाना है। इसके लिए उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया है कि सभी लोग इसमें पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और साथ ही साथ उन्होंने बताया कि एक युवा को सकारात्मक दिशा जैसे स्पोर्ट्स, जिम,आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर जाना चाहिए ताकि नशे जैसी बुरी कुरीतियों से अपना दिमाग दूर रह सके। डीएसपी ने सरकार से भी निवेदन किया है कि रामपुर बुशहर में सीसीटीवी कैमरे की लगवाएं जाए। उन्होंने सभी युवाओं के लिए संदेश दिया कि जो भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं अपने छोटे -छोटे गोल बनाकर उन्हें पूरा करें। राणा ने डीएसपी से गुहार लगाई है कि प्रवीण के परिजनों को न्याय दिलाया जाए और इस मामले के दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए । राणा ने बताया कि उनका  एकमात्र उद्देश्य समाज में नशे को मिटाना है जिसमें वह हमेशा पुलिस प्रशासन का योगदान देते आ रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu