डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने आनी में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आनी से पहले वह डीएसपी रामपुर बुशैहर और जुन्गा में अपनी सेवाएं दे चुके है ।चंद्रशेखर कायथ हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा में 2018 बैच के पुलिस अधिकारी हैं और वह मूलतः सिरमौर जिला के पौंटा साहिब के निवासी है।
उन्होंने बताया कि वह आनी की ट्रेफिक समस्या के सुधार के लिए स्थानीय प्रशासन. जनप्रतिनिधियों व स्थानीय जनता के साथ सामंजस्य स्थापित करेंगें। चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि इसके अलावा चरस माफिया.वन माफिया.शराब माफिया व खनन माफिया से भी सख्ती से निपटा जाएगा।जिसके लिए पुलिस टीम द्वारा जगह- जगह नाके व पेट्रोलिंग की जाएगी। वहीं बुजुर्ग व्यक्तियों. महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के साथ- साथ समाज की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को भी बख़ूबी निभाया जाएगा। उन्होंने जनता से कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की और कहा कि जनता अपने अधिकारों के साथ- साथ.अपने कर्तव्यों को भी समझें। क्योंकि जनता व पुलिस के परस्पर सहयोग से ही एक आदर्श व अपराध रहित समाज की कल्पना की जा सकती है।उन्होंने स्थानीय जनता से कोविड 19 से बचाव के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का भी आह्वान किया। डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि गैर कानूनी कार्य करने वाले असामाजिक तत्वों को बक्शा नहीं जाएगा।
0 Comments