आनी खण्ड के अंतर्गत तलूणा पंचायत के ओलवा गाँव में शनिवार को भगवान परशुराम की जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। गांव के विजय शर्मा व विपिन शर्मा ने बताया कि परशु राम जयन्ती पर ओलवा गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने गांव में स्थित भगवान परशु राम स्वरूप अपने आराध्य कुलक्षेत्र् महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की और भजन कीर्तन गाकर प्राचीन संस्कृति का निर्वहन किया। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा भगवान परशु राम की झांकी भी निकाली गई और प्राचीन मंगल गीत गाए गए। गाँव के बालकृष्ण.महेश व मदन लाल आदि ने बताया कि भगवान परशुराम महर्षि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र और भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं। मान्यता है कि परशुराम जन्मोत्सव के दिन भगवान परशुराम जी की उपासना करने से साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
0 Comments