राजधानी शिमला के बालूगंज थाना के अंतर्गत एडवांस स्टडी के पास एसपी सीएम सिक्योरिटी को अलॉट हुए सरकारी आवास में अचानक ही आग भड़क गई।
इस आगजनी में लगभग 15 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था।
जानकारी के मुताबिक, एडवांस स्टडी चौक के पास बुर्ज कॉटेज में रविवार रात लगभग 2बजे अचानक ही आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे कॉटेज को अपनी चपेट में ले लिया।
जब स्थानीय लोगों ने कॉटेज से आग की लपटें उठती देखी तो उन्होंने तुरंत इस बाबत अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
आग बुझाने के लिए बालूगंज के अलावा माल रोड और छोटा शिमला से भी फायर टेंडर को बुलाया गया। तीनों फायर टेंडरों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पाया ।
बता दें कि इस सरकारी आवास में रिनोवेशन का कार्य चल रहा था। एसपी सीएम सिक्युरिटी डॉक्टर शिव कुमार ने अभी यहां शिफ्ट नहीं हुए थे। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
0 Comments