उपमण्डल आनी तहत ग्राम पंचायत डिंगीधार के महिला मण्डल गंछवा ने शनिवार को महिला भवन गंछवा में हिमाचल का 75वाँ स्थापना दिवस धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया गया । इस कार्यक्रम में दलाश ज़ोन के कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास कुमार ने बतौर मुख्यतिथि तथा इनके साथ, वन विभाग से सेवानिवृत सेसराम , पूर्व में रहे वार्ड सदस्य मानदास ,आशा वर्कर मंजु देवी तथा आंगनबाड़ी सहायिका कांता भारती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में महिला मण्डल गंछवा के साथ -साथ महिला मण्डल सनेथा की महिलाओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्यातिथि विकास कुमार ने झंडा फ़हराकर तथा दीप प्रज्वलित करके किया ।
इस मौके पर महिला मण्डल की महिलाओं तथा गाँव के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महिला मण्डल ने मुख्यतिथि के समक्ष अपनी कुछ मांग रखी जिसमें उन्होंने बताया कि महिला मण्डल भवन होने के बावजूद भी महिलाएं उस भवन का लाभ नहीं उठा पा रही है क्योंकि उस भवन में इस समय आंगनबाड़ी की कक्षाएं चल रही है।
महिलाओं ने मांग रखी कि आंगनबाड़ी के लिए भवन का निर्माण किया जाए ताकि महिला भवन महिला मण्डल के काम आ सके। मुख्यतिथि ने कहा कि महिलाओं की इस मांग को वह सरकार के पास रखेंगे ताकि महिलाओं को उस भवन का लाभ मिल पाए। इसके साथ- साथ उन्होंने हिमाचल के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमें एकजुट होकर काम करना चाहिए । अंत में मुख्यतिथि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 5100 की सहयोग राशि प्रदान की।इस कार्यक्रम में महिला मण्डल गंछवा की प्रधान हीरा देवी, सचिव गीता भारती, कार्यकारी सदस्य शारदा भारती, पूनम कुंद्रा, पुष्पा, सुनीता आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका गीता भारती ने, स्वागत में शीला प्रसाद ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा अंत में शारदा भारती ने सभी अतिथियों तथा सभी ग्रामीणों का इस कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया।
0 Comments