आनी में सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर के स्वागत बेला पर 'मिश्रा भाई ज़िंदाबाद' और ' बीएस ठाकुर जिंदाबाद' के नारों के बीच लगा नारा,"पार्टी के गद्दारों को,जूते मारो सालों को"।


डी. पी. रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा की अगुआई में और सीएम सुक्खू गुट से संबंधित पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीएस ठाकुर पूर्व अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के नेतृत्व में अलग अलग सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर का विश्राम गृह परिसर आनी में भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर 'मिश्रा भाई ज़िंदाबाद' और ' बीएस ठाकुर जिंदाबाद' के नारों के बीच मिश्रा गुट से संबंधित कार्यकर्ताओं द्वारा "पार्टी के गद्दारों को,जूते मारो सालों को" का नारा लगाया गया।

सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर ने आनी पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि निकट भविष्य में आनी व निरमण्ड में नेचर पार्क खोला जाएगा। उन्होंने चुनावों के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित दस गारंटीयों को चरणबद्ध ढंग से पूरा करने की बात कही। महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। पूरे ज़िले में पर्यटन की ओर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा व्यवस्था परिवर्तन के प्रयासों की सराहना की। पुरानी पेंशन बहाल करने,कुल्लू जिले में नए बिजली के ट्रासफोर्मर लगाने और सभी सरकारी विभागों में शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने मुद्दे पर उन्होंने चिंता ज़ाहिर की है। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu