राजमाता शांतिदेवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेज में आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल आयोजित।

उपमण्डल रामपुर के तहत राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच ने मंगलवार को आपदा जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के विद्यार्थियों के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया ।


पाठशाला के उप प्रधानाचार्य अशोक मेहता ने बताया कि पाठशाला के विद्यार्थियों को भूकंप आने की स्थिति मे किस प्रकार से अपनी रक्षा करनी है?
 उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को भूकंप की स्थिति में स्कूल के खुले मैदान में आ जाना है। बच्चों को डेस्क या मैच के नीचे अपने आप को सुरक्षित कर लेना होता है। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। इसमें तिलक राज,बीके शर्मा, गोविंद शाक्य, अनीता ठाकुर,कविता ठाकुर, ममता कायथ, अनिता कुमारी, शिक्षा कुमारी, रचना देवी,दीपक, ललित, मोहन, संतोष, रमेश,निर्दोष,विजयपाल, जोगिंदर,भरत,शिव दासी, रोशन नागदा, जानू राम, बिशन दास मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu