उपमण्डल आनी के तहत राजकीय जमा दो विद्यालय कोठी में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर आनी क्षेत्र के समाज सेवक प्रधान सन्तोष ठाकुर,रीना कटोच,भीम सेन,यश पाल नेगी, प्रताप कटोच तथा वर्तमान एसएमसी अध्यक्ष खेम सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्कूल के बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम की भरपूर सराहना की और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संयुक्त रूप से 31 हजार की सहयोग राशि भेंट की। इससे पूर्व स्कूल के विद्यालय प्रभारी सुभाष ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की विभिन्न गतिविधियों और समस्या को मौजूद लोगों के समक्ष रखा।
इस दौरान जहां स्कूल के मेधावी छात्रों को विभिन्न उत्कृष्ट कार्याें के लिए नवाज़ा गया। वहीं स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया । इस दौरान विद्यालय के 120 छात्रों को विभिन्न गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान सोनल कटोच, प्रतिज्ञा ठाकुर, रोहित ठाकुर, भूमिका ठाकुर, हर्ष ठाकुर,आरती और वेद प्रिया को आदर्श स्कूल कोठी के बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं लक्ष्य चौहान, रोहित ठाकुर, सुमित,सुमित, रीतेश, मन्नत,साहिल,गगन,गौरव, साहिल,करण जीत,अंशुल ,शागुन, मिनाक्षी,पलक लक्ष्य ,समीर,महेश ठाकुर सहित 120 छात्रों को पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर शिक्षक पोविन्द्र चैहान , बालकृष्ण कटोच, यशपाल, राजेश कुमार,सतीश ठाकुर, रविन्द्र कुमार, यशवंत जमित्रा कटोच,कुर्म दत्त,मथुरा देवी,गुम दासी तथा एसएमसी के अध्यक्ष खेम सिंह,आशा देवी , अनिता देवी,व्यास नन्द,हेम राज, श्यामा नन्द तथा वीना देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments