सैंज घाटी में ओला वृष्टि से किसानों एवम बागवानों का भारी नुकसान।

ब्यूरो रिपोर्ट सैंज।
जिला कुल्लू की सैंज घाटी के तहत ग्राम पंचायत गाड़ा पारली के मझाण गांव में 2 से 3 इन्च ओला पड़ने के कारण किसानों की फल व सब्जी जैसे सेब,नाशपति, आड़ू ,मटर,गेहूं आदि फसलें और इसके अलावा शांघड पंचायत के लपाह गांव में भी ओला वृष्टि होने से फसलें तबहा हुई हैं। यह जानकारी स्थानीय पंचायत प्रधान यमुना देवी ने फोन द्वारा जानकारी दी। पुनराम, देवराज, तेजा सिह, जवाहर लाल, हिरालाल, इन्द्र दत, पृथ्वी सिंह आदि ने कहा है कि किसानों व बागवानों की लाखों की फसल तबाह हो गई हैं। उन्होंने ने कहा है कि शांघड़ के लपाह गांव व ग्राम पारली पंचायत के मझान गांव के लोगों को मुआवजा दिया जाए। वहीं एसडीम बन्जार हेमराज वर्मा ने कहा है कि मौके की रिपोर्ट मंगाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu