शैंशर स्कूल में नशीली दवाओं की आदत,मोबाइल की लत आदि विषयों पर आई.ए.सी.पी. चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

17 जून,सैंज(कुल्लू)।
संवाददाता महेन्द्र पालसरा।
जिला कुल्लू की उप तहसील सैंज के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैंशर में आई.ए.सी.पी.चंडीगढ़ चैप्टर के डॉक्टरों की टीम द्वारा विद्यालय में नशीली दवाओं की लत, मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा, मोबाइल की लत, मासिक धर्म की शिक्षा, आदि विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर विद्यालय में "मानसिक स्वास्थ्य पर ग्रामीणों के लिए सामुदायिक जागरूकता" विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जमा एक कक्षा की छात्रा दिशा रही और द्वितीय स्थान पर जमा एक की छात्रा नेहा व तृतीय स्थान पर वनीता कुमारी + 2 की छात्रा ने प्राप्त किया जिन्हें क्रमशः 1 हज़ार ₹,500₹ तथा 250₹ नकद डॉक्टरों की टीम के द्वारा प्रदान किया गया।।इस अवसर पर एक संयुक्त पुरस्कार भी प्रदान किया गया जिसमें राहुल सोनी तथा बोधराज + 1 के छात्रों को 100₹ प्रति छात्र नकद ईनाम दिए गए।इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के सदस्य डॉ मनोज के. बजाज ,डॉ ललित के. सिंह ,डॉक्टर किरण श्रीवास्तव, डॉ प्राज्ञा डॉ अशफाक, डॉक्टर संजीव त्रिपाठी, मिस आशा बजाज शामिल रहे। उपरोक्त विभिन्न विषयों पर उन्होंने विद्यालय के नौवीं कक्षा से जमा दो के छात्र- छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह चौहान ने विद्यालय में इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टरों की विशेष टीम का धन्यवाद किया। आगे भविष्य में भी इसी तरह की जागरूकता कार्यक्रमों के लिए टीम के सदस्यों को पुनः आमंत्रित किया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu