आनी कस्बे के तहत रानी बेहड़ा स्थित मेला मैदान में लगे बहुआयामी दिव्यांगता शिविर में जिला उपायुक्त एवम दण्डाधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग (भारतीय प्रशासनिक सेवाएं, अधिकारी)ने जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि दिब्यांगों को घर द्वार पर सुविधाएं प्रदान करने के लिए निकट भविष्य में जिले के सभी विकास खण्डों के अंतर्गत दूरदराज़ जरूरत के हिसाब से इस प्रकार शिविर आयोजित किए जाएंगे।इस अवसर पर उनके साथ मंच पर सहायक उपायुक्त शशिपाल नेगी (हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं, अधिकारी),मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ. नागराज, जिला रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू के सचिव मोदगिल,जिला लोक संपर्क अधिकारी मौजूद रहे। इस दरमियान उन्होंने उपमण्डलीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रयासों की सहराना की।
0 Comments