हि०प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा शनिवार को बाहरवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें जिला शिमला के उपमण्डल रामपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर की छात्रा स्मृति भण्डारी ने 500 में से 478 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान व बोर्ड की मैरिट लिस्ट में नवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय में तीनों संकाय आर्टस, वाणिज्य व साईंस का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा। जिसमें 22 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक और 37 छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं ।
विद्यालय के टॉपर विद्यार्थियों की सूची
स्मृति भण्डारी - 478, रेहान गौतम-448, नितिन-436, रवीना-408, मीताली-411, युगल चौहान - 409,हेमन्त - 407, प्रवेशिका गौतम-422, अंजुम-441, साहिल - 415, स्नेहासीस- 473, पायल - 450 हर्षिदा सूद-442, दक्षित ठाकुर-410, आदित्य शर्मा-418, श्रेया - 414,शीवानी- 452, गुनगुन-422, नीलाक्षी-422, रोहीनी- 456, युव राज-433, यंशिका- 407, ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए है । कक्षा में 478 अंक लेकर स्मृति भण्डारी ने प्रथम, स्नेहासीस ने 473 अंक लेकर द्वितीय व रोहिनी ने 456 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य भीम
सिंह वर्मा ने स्मृति भण्डारी व उसके अभिभावक को बोर्ड में 9वां स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही विद्यालय के उत्तीर्ण हुए 79 छात्रों ने प्रथम श्रेणी व 4 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की।विद्यालय में अच्छे परिणाम आने से सभी अध्यापक व अभिभावकों में खुशी की
लहर है।
0 Comments