राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुहरी में हुआ खण्ड स्तरीय चार दिवसीय अंडर-14 (बॉयज) खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज़ ।

आनी खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  लुहरी में 25 मई से अंडर-14 खण्ड स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ ।
प्रतियोगिता में आनी खण्ड 29 स्कूलों के करीब 470 प्रतिभागी भाग ले रहे है । इसके तहत खिलाड़ी कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन और खोखो में दमखम दिखाएंगे।इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक गान,समूह गान,नाटी, भाषण तथा एकांकी का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सत्या पाल वर्मा रिटायर्ड जिला परियोजना अधिकारी बाल एवं महिला विकास ने किया। ये वर्तमान में डीआरडीए लोकपाल जिला कुल्लू के पद पर कार्यरत है । यह प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी।
स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश भारती ने बताया कि लुहरी स्कूल में इस बार खण्ड स्तरीय छात्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले रहे है । खण्ड स्तर पर विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल बहुत जरूरी है। इससे न केवल बच्चों का शारीरिक विकास होता है, बल्कि उन्हें खेलों के माध्यम से कई अन्य चीजें भी सीखने को मिलती हैं।



Post a Comment

0 Comments

Close Menu