यूपीएससी की 28 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय मण्डी में चार परीक्षा केन्द्र स्थापित : निवेदिता नेगी

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय मण्डी में चार परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। 28 मई को होने जा रही इस परीक्षा में जिला मुख्यालय मण्डी में स्थापित परीक्षा केन्द्रों में कुल 576 परीक्षार्थी भाग लेेने जा रहे है। अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया कि परीक्षा के लिए चार केन्द्र वल्लभ कॉलेज बस स्टैंड के समीप दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहले सत्र में यह परीक्षा सुबह 9ः30 से 11ः30 बजे तक व दूसरे सत्र में अपराह्न 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक होगी। इसके लिए वल्लभ कॉलेज में परीक्षा उप केन्द्र-ए(001)व परीक्षा उप केन्द्र-बी (002) तथा आईटीआई मण्डी (ब्लॉक-बी) में परीक्षा उप केन्द्र (003) व आईटीआई मण्डी (ब्लॉक-ए) मे परीक्षा उपकेन्द्र (004) स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे सभी परीक्षार्थियों से आग्रह किया  है कि वह निर्धारित समय पर अपने-अपने परीक्षा स्थलों पर पहुंचना सुनिश्चित करें क्योंकि परीक्षा  शुरू होेने के ठीक 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्रों के गेट को बंद कर दिया जाएगा, जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा गेट के अंदर  आने की अनुमति नहीं होगी।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu