21मई।
डी पी रावत
ब्यूरो रिपोर्ट निरमण्ड।
शिल्ह -जुआगी सड़क जो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में बनी थी।भाजपा ने सता में रहते अपने कार्यालय में इस सड़क की कोई सुध नहीं ली,लगभग बीस गाँव को लाभान्वित करने वाली इस सड़क का जायजा आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष यूपेन्द्र कान्त मिश्रा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ किया और इस सड़क को प्रदेश सरकार मे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के ध्यान लाया। माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि 8 जून को इसका लोकार्पण करेंगे।सनद रहे 8 जून 2010 को जुआगी गाँव दुर्भाग्यवश जलकर राख हो गया था उस समय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह किसी कारणवश यहाँ नहीं जा सके तो गरीबों के मसीहा वीरभद्र सिंह जी ने उस समय विक्रमादित्य सिंह जी एवं श्री यूपेन्द्र कान्त मिश्रा को इस गाँव मे लोगों के सहयोग के लिए जुआगी भेजा था।सड़क सुविधा न होने के कारण टीका साहब को इस गाँव में पैदल मार्ग से पहुंचना पड़ा था।आज जुआगी क्षेत्र लगभग बीस गाँव के लोग खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं क्योंकि इस बार भी 8 जून को अरसू रईजाच मेले के शुभ अवसर पर शिल्ह-जुआगी सड़क का लोकार्पण करने हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री बनकर रईजाच मेला के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं। जुआगी क्षेत्र वासियों ने आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष यूपेन्द्र कान्त मिश्रा व उनके साथ आए मेहमानों का स्वागत किया।इस उपलक्ष्य पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के महासचिव कान्त कृष्ण, मंगला नंद, उपाध्यक्ष शेर सिंह, घनश्याम, महासचिव लोचन शर्मा, प्रधान रोशना ठाकुर, दलीप शुक्ला, गोबिंद ठाकुर, टोनी वर्मा सहित कार्यकर्ता एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments