14 मई।
आनी(कुल्लू)
डी.पी.रावत।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ ने 16 जनवरी 2023 को अपने वैब पोर्टल,फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर "एचटी लाइन के पोल खस्ता हालत होने के कारण जान माल के खतरे की आशंका और बिजली बोर्ड बेखबर।" शीर्षक से एक समाचार प्रकाशित किया था। शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के आनी मण्डल वरिष्ट अधिशासी अभियन्ता (एक्सईएन) इंजीनियर विजय ठाकुर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी औपचारिकताएं पूरी की और उनके दिशा निर्देशानुसार जंग लगे और गले सड़े लोहे के खम्बों की जगह नए खंभे लगाए गए हैं।
सनद रहे कि आनी में राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम के नज़दीक एनएच 305 पर आनन्द एंटरप्राइज के ठीक सामने लगे एचटी लाइन के पोल जंग लगने के कारण गल और सड़ गए थे।जिसके कारण जानमाल का बड़ा खतरा बना हुआ था। समाचार प्रकाशित होने से पहले बिजली बोर्ड इस वाक्या से बेख़बर है।गौरतलब है कि खम्बों के आधार में जंग लगने से सड़कर खोखले हो गए थे।जिनके गिरने की प्रबल संभावना थी। जिसके फलस्वरूप कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी।आनन्द एंटरप्राइज के मालिक घनश्याम आनन्द ने बोर्ड का आभार जताया है और आस पास के सभी लोगों ने राहत की सांस ली है।
0 Comments