भांग की खेती वैध होने पर स्थानीय युवाओं को मिलेंगे रोज़गार एवम स्वरोजगार के नए अवसर: सुन्दर सिंह ठाकुर सीपीएस।


10 मई।
आनी(कुल्लू)
डी.पी.रावत।चार दिवसीय आनी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे मुख्य संसदीय सचिव वन, पर्यटन ,ऊर्जा व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कुल्लू जिला को विकास की दृष्टि से अग्रणी जिला बनाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं ।प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि अनछुए पर्यटन स्थलों को दृष्टि से विकसित किया जाएगा।ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जलोड़ी जोत में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं ।उन्होंने कहा कि जलोड़ी जोत में 4 करोड रुपए की लागत से व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें स्वयं सहायता समूह तथा स्थानीय लोगों को दुकानों के आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी।आनी क्षेत्र का संपूर्ण विकास किया जाएगा। आनी के रोपड़ी में 30 लाख की राशि से भव्य नेचर पार्क बनाया जाएगा। स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण( Local Area Development Authority)
 के फण्ड डसे क्षेत्र का सुनियोचित विकास होगा। उन्होंने आनी क्षेत्र की जनता को चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेले की शुभकमानाएं देते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार के आते ही व्यवस्था परिवर्तन पर सरकार ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि भांग की खेती को लेकर पॉलिसी बनाई जा रही है। भांग के कई उत्पाद बनते हैं और कई दवाइयां बनती है। यह जान बचाने के काम आएगी न कि नशे करने के। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जलोड़ी टनल को छह माह में बनाने का वादा किया था, लेकिन सरकार पूरे कार्यकाल में नहीं बना सकी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ही जलोड़ी टनल को बनाएगी और निरमण्ड को कुल्लू से जोड़ने के लिए बशलेऊ जोत के नीचे बाथड ( बंजार) और बागा सराहन (निरमण्ड) के मध्य एक सुरंग बनाने की बात कही।जलोड़ी जोत बर्फबारी से बाधित रहता है, इसके लिए उन्नत तकनीक की नई मशीनरी खरीदी जाएगी, ताकि बारह माह सड़क यातायात के लिए बहाल रहे। वहीं अन्य सड़कों की दशा को भी सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली में हैं, लेकिन उन्होंने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से जनता को आनी मेले की शुभकामनाएं दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा उनके समक्ष रखी गई मांगों पर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को सीवरेज प्रणाली से एक वर्ष में जोड़ा जाएगा। वहीं नगर परिषद भवन निर्माण सहित अन्य मांगें भी एक वर्ष में पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री आनी आएंगे और उनके हाथों से विकास कार्यों का उद्घाटन कर जनता को सौगात दी जाएगी। कहा कि दलाश बहुतकनीकी संस्थान की एफसीए फाइल केंद्र सरकार को भेजी गई है। जल्द ही औपचारिकताएं पूरी कर कार्य शुरू करवाया जाएगा।सरकार ने पहली गांरटी ओपीएस बहाल कर ली है और महिलाओं को 1500 रुपये की राशि लाहौल स्पीति से शुरू कर दी गई है। चरणबद्ध तरीके से गारंटियों को सरकार पूरी करेगी। 
नगर पंचायत अध्यक्षा होमेश्वरी जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।इस अवसर, जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार,बीसीसी आनी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा , एसडीएम आनी नरेश वर्मा, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ,तहसीलदार आनी दलीप शर्मा,एनएच विभाग के रामपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता केएल सुमन, पीडब्ल्यूडी के निरमण्ड मण्डल के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा,बीसीसी आनी के महासचिव सतपाल,आनी विधानसभा क्षेत्र से 2017 में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी और 2022 में स्वतंत्र उम्मीदवार परस राम,पंचायत समिति आनी की अध्यक्ष विजय कंवर, नगर पंचायत आनी एवं मेला कमेटी आनी की अध्यक्ष होमेश्वरी जोशी, फकीर चंद वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu