Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE
Breaking News
latest

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में हुआ स्कूल प्रबधन समिति की आमसभा का आयोजन,

जिला शिमला के उपमण्डल रामपुर के तहत शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में स्कूल प्रबंधन समिति की आमसभा का आयोजन...

जिला शिमला के उपमण्डल रामपुर के तहत शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में स्कूल प्रबंधन समिति की आमसभा का आयोजन किया गया। बैठक स्कूल के प्रधानाचार्य भीम सिंह वर्मा और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में लगभग 220 अभिभावकों व अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम डॉ. विनोद मेहता प्रवक्ता हिंदी ने संबोधन रखा तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने बैठक को संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने सबसे पहले अपने वक्तव्य में विद्यालय में किए गए शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों के बारे में बताया तथा कार्यवाही रजिस्टर में प्रस्ताव सहित विस्तार से लिखित सभी कार्यों का अनुमोदन किया। साथ में प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों पर समय-समय पर नजर रखे तथा उन्हें स्कूल की सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के सहयोग के बिना स्कूल नहीं चलता। इसी संदर्भ में सभी अभिभावकों की सहमति से छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट, बेल्ट इत्यादि को लगाने के लिए भी कहा गया। इस अवसर पर पाठशाला के सभी अध्यापक भी मौजूद रहे।

No comments