19 मई।
आनी(कुल्लू)
डी.पी.रावत।
कुल्लू जिले के पिछड़े विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत कूठेड़ के अन्तर्गत घूलट गांव से गुज़रने वाली शाणी से घूलट सम्पर्क सड़क मार्ग में कुछ खामियां प्रकाश में आई हैं। बताया जा रहा है कि यह सड़क 2007 में पूर्व विधायक ईश्वर दास के कार्यकाल के दौरान निकाली गई है और अब तक इसकी पासिंग नहीं हुई है। इन दिनों इस सड़क के पासिंग की कवायद चल रही है और विभाग इसे आनन फानन में पास करने के लिए प्रयासरत है।
ख़बर यह भी है कि इस तीन चार किलोमीटर लंबी सड़क में अब तक न तो कोई ड्रेन बनी है और न ही कहीं कोई कल्ब्ट नज़र आता है। यूं तो सभी सड़के में तीन लेयर्स बिछी रहती हैं।जिसमें मोटा गटका ,माध्यम गटका और महीन बजरी की तीन तह रहती है। जहां तक इस सड़क की बात कर इसमें लगभग कहीं भी कोई भी लेयर नज़र नहीं आती है।इसके अतिरिक्त घूलट गांव के निवासी बालक राम ने मीडिया को जानकारी दी कि उनके घर के पास इस सड़क पर ड्रेन न होने से सारा पानी उनके घर में रिस रहा है। जिसके फलस्वरूप उनके घर में दरारें आई हैं जिससे उनके घर को खतरा बना हुआ है। उनके पुत्र महेन्द्र सिंह ने बताया है कि ठेकेदार डंगा पूरा लगाने के लिए आनाकानी कर रहा है और उन्होंने विभागीय अधिकारियों,कर्मचारियों से आग्रह किया है कि उनके घर के साथ डंगे की एजिंग( edging) की बजाय पक्की फाउंडेशन के साथ डंगा पूरा लगाया जाए।
0 Comments