महेंद्र कौशिक, ब्यूरो रिपोर्ट निरमण्ड।
हिमाचल किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देबकी नंद व सचिव जगदीश ने कहा कि निरमण्ड ब्लॉक में सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है।सड़को मे गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं।जिससे कभी भी घटना घट सकती है।उन्होंने कहा कि इस समस्या को कई बार सरकार व विभाग के समक्ष रखा गया है परंतु ना तो पिछली सरकार ने ओर ना ही यह सरकार इन सड़कों की खस्ताहालत को सुधारने के लिए कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग की लापरवाही के कारण आज भी कुछेक सड़कें बंद पड़ी हैं जिसमें चुनागही से बाड़ी सड़क बंद है जिस कारण डमैहड़ी बस सेवा पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है।
उन्होंने कहा कि निरमण्ड ब्लॉक मै बसों की भी समस्या आ रही है।उन्होने कहा कि जब निरमण्ड बस स्टैंड का उद्घाटन हुआ था उस समय यहां के लोगों को विश्वास दिया गया था कि निरमण्ड बस स्टैंड से चार पांच बसें नियमित रूप से लोकल रुट पर चलाई जाएगी।परंतु आज दो साल पूरे होने को हैं एक भी बस नही आई है जो कि निरमण्ड ब्लॉक की जनता के साथ धोखा है।उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग की लापरवाही के कारण आज भी बागासराहन व डमैहड़ी बस सेवा बंद पड़ी हुई है।उन्होंने कहा कि ठारवा, कुणडाकोड,निशानी,खनोटा,कांडा, कतमोर, शरशाह मरगी, घाटू के लिए नए रुट लगाए जायें।
देबकी नंद
अध्यक्ष निरमण्ड ब्लॉक
0 Comments