स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कुछ ही देर में जारी किया जाएगा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज दोपहर 2:30 बजे दसवीं कक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। वहीं हिमाचल बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र अपने परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में टर्म प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इसमें बोर्ड कक्षाओं की दो टर्मों में परीक्षाएं होती हैं। पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर माह और दूसरे टर्म की परीक्षाएं मार्च माह में आयोजित की गई ।

शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ.  विशाल शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा के परिणाम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोपहर 2:30 बजे परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें बोर्ड द्वारा ने 20 मई को 12 वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था।

Post a Comment

2 Comments

Close Menu