राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगू में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकोस्टे) के सौजन्य से स्कूल के पाईन व्यू ईको क्लब ने कचरा प्रबंधन एवं एकल प्लास्टिक उपयोग पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, महिला मण्डल -युवक मण्डल मालग के सदस्यों, विद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बागवानी और वानिकी महाविद्यालय नेरी की डॉ. प्रीति शर्मा और डॉ. हिमानी शर्मा ने प्रतिभागियों को कचरा प्रबंधन एवं एकल प्लास्टिक उपयोग पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने गीले कचरे से बनने वाली जैविक खाद के उपयोग से भी अवगत करवाया। कार्यशाला में विशेष रूप से आमंत्रित जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने प्लास्टिक से हो रहे पर्यावरण प्रदूषण और इसके दुष्प्रभावों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
0 Comments