विकास खण्ड आनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बटाला के राजकीय माध्यमिक पाठशाला करेढ़ में बुधबार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि और प्रधान ग्राम पंचायत बटाला रोशनलाल,प्रधान ग्राम पंचायत कमांद रीमा ठाकुर,समाजसेवी बुधराम.समाजसेवी भागचंद सोनी.जवाहर लाल ठाकुर तथा पूर्णचंद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रभारी मुख्याध्यापक राजेश शर्मा व अध्यापक रजनीश शर्मा ने मुख्यातिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को टोपी. बैच, मफलर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि घनश्याम शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया और स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने डांडिया. पहाड़ी. फिल्मी व पंजाबी गानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर ख़ूब वाहवाही लूटी और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. पर्यावरण बचाओ जैसे सुंदर संदेश भी ख़ूबसूरत नृत्य के माध्यम से दिए। वहीं सुजल ने कविता.एकल गीत.ईशानी.चाँद.पल्लवी ने ख़ूबसूरत नृत्य.पल्लवी.नेहा.आकृति और गरिमा ने फिल्मी गीत " नैनों वाले ने...."जबकि गरिमा व अक्षिता ने "तेरी मेरी गला..."पर ख़ूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में आरुषि ने कविता सुनाकर, व माध्यमिक पाठशाला क़ी छात्राओं ने रैंप शो से सभी को मंत्रमुग्ध किया। डांडियाँ डांस व इश्क़ तेरा तड़फाए पंजाबी डांस, व ग़लती से मिस्टेक डांस ने भी ही फिजाओं में चार चाँद लगाए। वहीं राजकीय प्राईमरी स्कूल करेढ़ के नन्हें मुन्हें बच्चों ने भी अपनी रंगारंग प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। विद्यालय के प्रभारी मुख्याध्यापक राजेश शर्मा ने विद्यालय क़ी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर शिक्षा, खेल कूद व अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कमांद क़ी प्रधान रीमा ठाकुर ने अपने बहुमूल्य विचारों से लोगों को अवगत करवाया।
उन्होंने मोबाइल के दुष्प्रभावों पर भी लोगों को जागरूक किया और नशे से बुराईयों से बच्चों को दूर रखने का आहवान किया। जबकि कार्यक्रम के मुख्यातिथि घनश्याम शर्मा ने अपने संबोधन में स्कूली बच्चों व स्कूल प्रशासन तथा एसएमसी को वार्षिक उत्सव की बधाई दी। उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने. एक सभ्य नागरिक बनने और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के होनहार बच्चे आज हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रहे हैं इसलिए सरकारी स्कूलों को हाईटेक करने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए करेढ़ सरकारी स्कूल को गोद लेकर वहाँ आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 21 हजार रु. समाज सेवी बी.एस ठाकुर ने पांच हजार रु. प्रधान रीमा ठाकुर ने 5100 तथा प्रधान रोशन लाल ने दस हजार रु की राशि प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि घनश्याम शर्मा के साथ बी.एस ठाकुर. भाग चन्द सोनी. जलोडीजोन अध्य़क्ष बेलीराम शर्म. राजकीय माध्यमिक विद्यालय करेढ़ के प्रभारी मुख्याध्यापक राजेश शर्मा. रजनीश शर्मा. रामकृष्ण शर्मा.कुशलानंद.लीलाचंद शर्मा.अंजना शर्मा. प्रवक्ता प्रकाशचंद शर्मा. श्यामलाल. कृष्णचंद ठाकुर.जय भारद्वाज.डाबेराम शर्मा. नेत्रसिंह.मनसाराम शर्मा. एसएमसी अध्यक्षा प्रभा भारती.सीआरपी अंजना.वार्ड सदस्या शिवदासी.दीपा शर्मा सहित अन्य कई अतिथि मौजूद रहे।
0 Comments