आउटर सिराज के प्रसिद्ध देवता शमशरी महादेव के आगमन के साथ बुधवार को दो दिवसीय बाहु मेले का शुभारंभ हुआ । गढ़पति देवता शमशरी महादेव सैकड़ो देवलुओं संग बाहु मेले मे पहुंचे। मेला मैदान मे देवता की भव्य शोभा यात्रा ढोल नगाडो की थाप पर पूरी की गई। मेला कमेटी बाहु के सदस्यों द्वारा देवता का स्वागत किया गया। मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मेला बाहु एक प्राचीन मेला है। आउटर सिराज के प्रमुख देवता शमशरी महादेव के प्रति ग्रामीणों की अधिक आस्था है। मेले के शुभारंभ में देवठी की महिलाओं ने पूजा अर्चना की । मेले के मुख्यतिथि प्रधान ग्राम पंचायत देवठी एवं पंचायत के सभी वार्ड सदस्य शामिल हुए। राजकीय माध्यमिक पाठशाला बाहु के स्कूली बच्चों ने लोकनृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । मेले की रात्रि सांस्कृतिक संध्या मे पाल सिंह धूम मचायेंगे। मेले के शुभारम्भ मे महिलाओं की भव्य नाटी प्रस्तुत की गई । इस अवसर पर मेला कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments