ज़िला कुल्लू की तहसील सैंज के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर में विद्यालय प्रबंधन समिति(School Management Committee) की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति का पुनर्गठन व विस्तारीकरण किया गया। जिसके अंतर्गत पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार नेगी को पुनः सत्र 2023-24 के लिए सर्व सहमति से स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष चुना गया तथा कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का चुनाव भी किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष श्री गोविंद सागर को नियुक्त किया गया । मुख्य सलाहकार श्री महेन्द्र सिंह पालसरा, श्री सेस राम, श्री मोहर सिंह शर्मा को बनाया गया ।सत्र की प्रथम बैठक में सदन में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया कि विद्यालय में रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार से यह प्रतिनिधिमंडल शीघ्र भेंट करेगा जिसमें विद्यालय में वर्तमान समय में प्रवक्ता अंग्रेजी, प्रवक्ता हिंदी ,प्रवक्ता अर्थशास्त्र ,स्नातक विज्ञान कार्यालय अधीक्षक , उपाधीक्षक के पद खाली चल रहे हैं। जिसके कारण शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति ने बच्चों की उपस्थिति दर में सुधार लाने के लिए भी पग उठाया, जिसके अंतर्गत जो विद्यार्थी अनुपस्थित रहेगा उसे प्रतिदिन ₹10 प्रति छात्र की दर से जुर्माना देना पड़ेगा ।
0 Comments