किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड ने सड़कों और बसों की समस्याओ को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन।

हिमाचल किसान सभा के बैनर तले किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड ने मंगलवार को सड़कों व बसों की समस्याओं को लेकर उपमण्डलाधिकारी निरमण्ड के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
    इस प्रदर्शन को किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देबकी नंद,किसान सभा जिला सचिव पूरण ठाकुर,प्रधान ग्राम पंचायत राहनू तेज राम,प्रधान ग्राम पंचायत घाटू भोगा राम,टीपू,पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत भालसी राधा देवी व कश्मीरी लाल ने संबोधित किया।
        उन्होंने कहा कि निरमण्ड ब्लॉक में सड़कों की बहुत ही खस्ताहालत है, सड़को मे गड्ढे ही गड्ढे दिखते हैं ।जिससे कि कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है।उन्होंने कहा कि निरमण्ड क्षेत्र के लिए आज भी बसों की भी कमी है। आज भी कई क्षेत्र हैं जहाँ बसें नही जा रही हैं जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रविवार को बसे ना चलने से भी लोग दुखी हैं।
     उन्होंने कहा कि इन मुद्दो को लेकर उपमण्डलाधिकारी निरमण्ड के साथ भी आज बैठक हुई ।जिसमें अड्डा प्रभारी निरमण्ड व थाना प्रभारी निरमण्ड भी मौजूद रहे। उपरोक्त मुद्दों को लेकर एक दो दिनों में सम्बंधित विभाग के साथ दोबारा मीटिंग की जाएगी।
     इस बैठक मे कुछ मुद्दों पर विभाग ने माना कि जो बस रामपुर से कांडा कतमोर तक जाती थी वह बस आजकल बांदल तक ही जाती थी वह बस आज से ही कंडा कतमोर जाएगी,डमेहली बस जो अरसू तक जाती थी वो बस भी आज से ही चुनागही तक जाएगी क्योंकि आगे सड़क का काम चला है।शिमला से शरशाह निजी बस जो कि आजकल उरटू तक ही जाती थी वो बस भी आज से शरशाह तक चलने का आश्वासन दिया गया।कुण्डकोड ठारवा बस एक सप्ताह के अंदर चलाई जाएगी।
    बैठक मे सड़कों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई और माना कि इन मुद्दो को विभाग के साथ होने वाली मीटिंग मे रखा जाएगा 
  इस प्रदर्शन में शेरसिंह, रोशन लाल,बेगू राम, तुलसी रम,चिंटू,जगदीश,गोपाल,नंद किशोर, मोंटू,दिला राम,श्याम लाल,अनारकली,संगीता, कुलदीप, सुलोचना,सुमित्रा देवी,विद्या देवी,बीना,अनिता आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu