भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर और प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं सहित शिक्षा के विभिन्न मुद्दों पर विशेष तौर पर चर्चा की गई।
गौरव तुषिर ने कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया गया और खुलेआम शिक्षक और गैर-शिक्षक भर्तियों में घोटाले किए गए। प्रदेश अध्यक्ष छत्तर ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश विश्वविद्यालय मे जिन मांगो के लिए एनएसयूआई ने पिछले पाँच साल लडा़ई लड़ी उन सभी मांगो को प्रमुखता से सरकार व प्रशासन के समक्ष उठाया जाएगा। बैठक में एनएसयूआई को विवि और प्रदेशभर के सभी कॉलेजों में और अधिक मजबूत करने के लिए भी चर्चा की गई। इस मौके पर प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान, उपाध्यक्ष बलविंदर बल्लू, वीनू मेहता राज्य महासचिव यासीन बट्ट, परवीन मिन्हास, विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजत भारद्वाज, उपाध्यक्ष योगेश यादव, अरविंद,मोहित, डैनी पंगवाल, अक्षिता भरोटा, पवन, ईशान, विक्रांत, महेश, शाहनवाज, नवी, राकेश सिंगटा, नितिन देष्टा, चंदन महाजन, रंदीप, रमेश, यशवंत, विजय आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे |
0 Comments