हिमाचल प्रदेश में दसवीं कक्षा के परिणाम में कुल्लू के स्नोर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने 700 में से 694 ( 99.14 प्रतिशत) अंक लेकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। भुंतर की रहने वाली मानवी के पिता आकाश ऑटो चालक हैं और उनकी माता निर्मला स्नोर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा में बतौर शिक्षिका कार्यरत है।
बेटी की इस उपलब्धि से माता -पिता सहित क्षेत्र में ख़ुशी की लहर हैं।
मानवी का कहना है कि बडे होकर वह शिशु रोग विशेषज्ञ बनना चाहती है । उन्होंने जमा एक में मेडिकल विषय को चुना है। ।
मानवी ने बताया कि उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के हासिल की है।
उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।
उन्होंने बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए वह रोजाना 3 से 4 घंटे पढ़ाई करती थी ।
0 Comments