मिनी खजियार से प्रसिद्ध आनी खण्ड के करशाला बाग स्टेडियम में दस दिन से चले आ रहे करशाला बाग कप नागा बॉयज के नाम रहा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचली लोक गायक हितेंद्र साहसी ने शिरकत की और उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को इनाम वितरित किए।
उनके साथ दौलत राम चौहान, राजकुमार सहसचिव कांग्रेस कमेटी आनी,युवा नेता यशपाल ठाकुर उपस्थित रहे। वाईएमके कप
में मैन ऑफ द टूर्नामेंट हैप्पी राणा,बेस्ट बॉलर अक्षु रूडन बेस्ट कीपर बंटी ठाकुर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर इनाम से समानित किया गया । लोक गायक हितेंद्र साहसी ने अपने भाषण में कहा कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करते रहना होगा ताकि आज की युवा पीढ़ी नशे की कुरीतियों से दूर रहे और खेल को अपने जीवन का आधार मानकर आगे बढ़े।
साहसी ने कहा कि आज के युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन से बचाना होगा ताकि हमारी युवा पीढ़ी एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें ।इस उपलक्ष्य पर नागा बॉयज यूथ क्लब के अध्यक्ष नीटू ठाकुर,महासचिव बिंटु ठाकुर सहसचिव रमेश ठाकुर कोषाध्यक्ष हरीश ठाकुर,विवेक ठाकुर ,विजय राणा,हैप्पी राणा, राकेश राणा,राहुल, रवि, बंटी ठाकुर,आदि उपस्थित रहे।
0 Comments