बीएमओ साहब ने क्या कहा बशावल उप स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले तीन चार साल से ताला लटकने के बारे में?

5 मई।
आनी(कुल्लू),
डी.पी.रावत।
ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहान में स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र बशावल में स्टाफ न होने के कारण पिछले तीन - चार सालों से ताला लटकने के बारे में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागवत मेहता ने ए.बी.डी. न्यूज़ के अनुरोध पर एक ऑडियो फाइल ज़ारी कर ताज़ातरीन स्थिति से अवगत करवाया है।
उन्होंने ने बताया कि बशावल उप स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले दो सालों से कोई भी स्वास्थ्य कर्मी तैनात नहीं है। एक स्वास्थ्य कर्मी 2021 में पदोन्नति के बाद अब सिविल अस्पताल आनी में सेवारत है। बीएमओ ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वहां समय समय पर टीकाकरण कार्यक्रम और अन्य विभागीय कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। किसी स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति होती है; वैसे ही उसे बशावल भेज दिया जाएगा। यह मामला पहले ही विभागीय उच्चाधिकारियों के ध्यानार्थ है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu