राजकीय आदर्श विद्यालय तकलेच में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस, राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किया गया विभिन्न गतिविधियां का आयोजन ।

रामपुर उपमण्डल के तहत राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में बुधवार को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विभिन्न गतिविधियां करवाई गई।
इस अवसर पर पाठशाला के  कार्यवाहक प्रधानाचार्य  अशोक मेहता ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम अधिकारी गोविंद शाक्या एवं ममता कायथ ने पाठशाला के विद्यार्थियों को विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा तंबाकू निषेध बारे अवगत कराया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा तंबाकू निषेध पर विभिन्न चित्रकारी की गई। विद्यार्थियों द्वारा तंबाकू निषेध के विषय पर भाषण भी दिया गया और इससे होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu