जिला स्तरीय आनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में आनी के युवा एवं उभरते लोक गायक सतीश विक्की अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरेगें।
सतीश विक्की मूलत: नगर पंचायत आनी के खोबड़ा के निवासी है। इन्होंने गायकी के क्षेत्र में 2009 में कदम रखा। इन्होंने 2010 में परमजीत पम्मी के साथ आनी लवी में पहला स्टेज शो किया था और इन्हें स्केल का नॉलेज गुलाब जंदेवा ने दिया है। वर्ष 2013 में इन्होंने तम्मना प्यार की एलबम निकाली थी जिसमें लोकगायक शेर सिंह कौशल ने इन्हें एक पहचान दी थी। इस एलबम के 'मैया म्हारे बूढी नागिने तेरी जय जय कारा' भजन को लोगों ने बहुत पसंद किया था।इस एलबम में 10 गाने थे जिसमें 'मेला लगा बोलू आनी रा चल मेले बे जाना' गाना भी गया। जिससे इन्हें एक पहचान मिली। उसके बाद वर्ष 2014 में टीएमजी स्टूडियो से आश्की फॉल इन लव निकली थी उसमें ज्ञान नेगी ने संगीत दिया था ।उस एलबम को लोगो ने बहुत पसंद किया था उसमें 12 गाने थे जिसमें से देउरी माता का भजन लोगों ने बहुत पसंद किया था और वह एलबम काफी हिट हुई थी। वर्ष 2016 में इन्होंने इश्क रिस्क एलबम निकली थी उसमें भी ज्ञान नेगी ने संगीत दिया था वह एलबम भी अच्छी चली थी । उसमें भी 12 गाने थे उसके बाद इन्होने एक शिवरात्रि गीत निकाला था। उसके बाद तन्हाई , अश्की टू , माला मसाला, जीत कुमार की नाटी,धारा बेगु की नाटी काफी सारे गीत निकाले है। इन्होंने रामपुर कॉलेज ,रामपुर लवी ,आनी लवी ,आनी मेला, शवाड लवी, बंजार , शिमला, सिरमौर , किनौर, कोठी,दलाश बस्ता, करसोग , मण्डी , छतरी , कुंगश, इत्यादि कई जगह स्टेज शो किए है। इसके अलावा ये जागरण भी भजन गाते है।
0 Comments