लोक निर्माण तथा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मन्त्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को बंजार के कला केंद्र में जिला स्तरीय पांच दिवसीय बंजार मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के द्योतक होने के साथ -साथ इसके संरक्षक भी होते हैं, बंजार का मेला यहां के आराध्य देव श्रृंगा ऋषि सहित इस क्षेत्र के समस्त देवताओं के मिलन का पर्व है।
देवताओं का ये मिलन ही हमारे समाज में भी मेलजोल एवं भाईचारे का आधार बनकर हमें संस्कृति से जोड़े रखता है।
उन्होंने कहा कि श्रृंगा ऋषि इस क्षेत्र के राज ऋषि के रूप में भी जाने जाते हैं। बंजार विधानसभा क्षेत्र की सैंज तथा बंजार घाटियां अपने आप में पर्यटन की असीम संभावनाओं को लिए हुए हैं तथा क्षेत्र के सड़क सुविधाओं के साथ जुड़ने से ग्रामीण तथा सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने लम्बे समय तक पर्यटन को समृद्ध करने के लिए साफ़ सुथरे तथा सामुदायिक पर्यटन के मॉडल को विकसित करना होगा ताकि हमारा पर्यावरण को भी नुकसान न हो तथा हमारी सांस्कृतिक विरासत भी समृद्ध बनी रहे।
उन्होंने बंजार के भूतपूर्व कांग्रेस विधायक दिलाराम शवाब का भी इस घाटी के लिए अमूल्य योगदान के लिए ज़िक्र किया।
उन्होंने कहा कि हमें स्मरण रखना चाहिए कि बंजार में आज जो पर्यटन का विकास हो रहा है, यह उन्ही के बदौलत है, जिनके प्रयासों से तत्कालीन सरकार ने इस क्षेत्र में जल विद्युत परियोजनाओं को बनाने पर रोक लगा दी थी ताकि यहां की प्रकृति से छेड़छाड़ ना हो तथा पारिस्थितिकी को भी अक्षुण्ण रखा जाए जिससे भविष्य में साफ-सुथरे पर्यटन को विकसित किया जा सके। उन्होंने यहां पधारे हुए समस्त देव हारियान का भी देवसंस्कृति को बचाये रखने के लिए आभार जताया।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले सभी महिला मण्डलों को 20 हज़ार की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की तथा मेला कमेटी को 50 हज़ार की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि बंजार क्षेत्र से भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह का भी बहुत स्नेहपूर्ण नाता रहा है तथा उन्होंने इस क्षेत्र के विभिन्न गांवों को अपने कदमों से अनेक बार नापा है।
उन्होंने कहा कि आज पूरा क्षेत्र सड़कों से जुड़ रहा है
प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार जन कल्याणकारी कार्यों को तत्परता से करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान औट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण के कार्य को गति देने का निवेदन भी किया है।
उन्होंने कहा कि जलोड़ी टनल के लिए डीपीआर बनाने तथा कंसल्टेंसी का कार्य चल रहा है।
उन्होंने मेला मैदान के लिए सर्किट रोड का प्रावधान करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने इंडोर स्टेडियम का निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर, प्राक्कलन तैयार करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने देवसमुदाय भवन के लिए 5 लाख की धनराशि स्वीकृत की।
उन्होंने इसके पश्चात मिनी सचिवालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खिमी राम शर्मा, जिलाध्यक्ष सेस राम आज़ाद, ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर, हरिचंद शर्मा, उपेन्द्र कांत मिश्रा, विभा सिंह एसडीएम हेमचंद वर्मा, सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments