जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य एवं सैंज घाटी के युवा समाजसेवी महेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि वह बंजार विधानसभा के सैंज क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सरकार के द्वार तक पहुंचाकर उनका निपटान करने की भरपूर कोशिश करेंगे । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारी समस्याएं है, इन सभी समस्याओं को सरकार के ध्यान में लाया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उन्हें शिकायत निवारण समिति का सदस्य बनाया है, तो उनका यह कर्तव्य है कि सरकार व प्रशासन को इन ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया जाए ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके । उन्होंने कहा कि 29 मई को जिला शिकायत निवारण समिति की प्रथम बैठक निश्चित हुई है तथा उनकी प्रमुख शिकायतें प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के विरुद्ध है। प्रदेश पावर निगम, स्माल हाइड्रो प्रोजेक्ट, लोक निर्माण विभाग तथा परिवहन विभाग उनके निशाने पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि वह समय-समय पर जनहित के मुद्दे एवं ग्रामीणों की समस्याओं को उजागर करते रहेंगे।
0 Comments