बिरशी मेला खनोटा के समापन समारोह में प्रतिभा सिंह सांसद मण्डी ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत और खेल मैदान के विस्तारीकरण व सुधारीकरण के पांच लाख रूपए देने की घोषणा।

➡️बीसीसी अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने निरमण्ड से डमैहड़ी वाया कुण्डाकोड बस रूट चलाने की जोरदार मांग रखी।
➡️ कुल्लवी लोक गायक सेस राम आज़ाद ने प्रतिभा सिंह की तारीफ़ में चन्द पंक्तियां "रानी साहिबा ओ रानी साहिबा .... हिनाचला री शान" गा कर प्रस्तुत की।
➡️2014 से बिरशी मेला मनाया जा रहा है।
➡️ मढ़ेलू देवता,डाबर कुण्डू देवता और देवता मार्कण्डेय ऋषि द्वारा मेले में शिरकत करने से माहौल देवमयी हुआ।
➡️रस्साकसी प्रतियोगिता में महिला मण्डल ऊरटू ने बाज़ी मारी।Ckick on the link to Watch full program.
15 मई।
महेन्द्र सिंह कौशिक,
ब्यूरो रिपोर्ट निरमण्ड।
ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत भालसी के खनोटा गांव में बिरशी मेले आयोजन नव युवक मण्डल द्वारा 7 मई से 15 मई तक बेड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।
जानकारी के अनुसार यह मेला पुराने समय से नातली नाग के मन्दिर परिसर में लघु रूप में रात को मनाया जा रहा है और वर्ष 2017 से इसे खनोटा गांव में आधुनिक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है।
 देवता मढ़ेलू, देवता डाबर कुण्डू और देवता मार्कण्डेय ऋषि ने अपने पूरे लाव लश्कर के साथ 
इस मेले में सम्मिलित हुए।
इस मेले में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें चालीस टीमों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के विभिन्न महिला मण्डलों ने लोक संस्कृति पर आधारित रंगा रंग प्रस्तुतियां दी। रस्साकसी प्रतियोगिता में महिला मण्डल ऊरटू ने बाज़ी मारने की ख़बर है।
ग्राम पंचायत भालसी के प्रधान के प्रधान अमर सिंह ने मुख्यातिथि को मेले के इतिहास,गतिविधियां और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया उनकी समाधान की मांग की।
इस मेले के समापन समारोह में प्रतिभा सिंह सांसद लोक सभा चुनाव क्षेत्र मण्डी और अध्यक्षा प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने बतौर मुख्यातिथि सम्मलित हुई। इस अवसर पर उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेला मैदान के विस्तारीकरण एवम सुधारीकरण के लिए अपनी सांसद निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश वीरभद्र सिंह,पूर्व विधायक आनी ईश्वर दास द्वारा किए गए विकासात्मक कार्यों याद किया।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने मुख्यातिथि के समक्ष निरमण्ड से डमैड़ी वाया कुण्डाकोड चलाने की मांग रखी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के कार्यकारी अध्यक्ष सेस राम आज़ाद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा,उपाध्यक्ष बंसी लाल (पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी),महासचिव सतपाल ठाकुर,किशोरी लाल अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग बीसीसी आनी,मन मोहन सिंह उप मण्डल अधिकारी ( नागरिक) निमण्ड,विकास खण्ड अधिकारी,वरिष्ट अधिशासी अभियन्ता बिजली बोर्ड,जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग, स्थानीय कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, मशहूर शाहनाई वादक सूरज मणि आदि अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu