कराणा में जलयात्रा के साथ हुआ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण का आगाज़।

आनी खण्ड के कराणा गांव में सोमवार से  सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ का आगाज़ हो गया है ।क्षेत्र के आराध्य गढ़पति देवता  शमशरी महादेव के सानिध्य में शुरू हुए श्रीमदभागवत पुराण का शुभारंभ जलयात्रा से हुआ. जिसमें सैकड़ों सुहागिन महिलाओं ने सिर पर रखे कलश पात्र में कलश स्थापना के लिए पवित्र जल भरकर लाया। इस कलश यात्रा में महिलाओं व सैंकड़ों भक्तों संग देव वाद्य यंत्रों की थाप पर देवता शमशरी महादेव भी शामिल हुए।
वहीं श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए  आचार्य जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मनुष्य भौतिक सुखों का त्याग कर परमपिता परमात्मा की शरण ग्रहण करें।
इस धार्मिक आयोजन में आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार  बतौर मुख्यातिथि तथा भाजपा मण्डल आनी के अध्यक्ष अमर ठाकुर तथा भाजयुमो अध्यक्ष वेद ठाकुर  विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने  क्षेत्रवासियों को श्रीमदभागवत पुराण की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कराणा महादेव मन्दिर में एक सामुदायिक भवन बनाने के लिए कमेटी को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu