शैंशर स्कूल में अंडर-14 छात्रावर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज़, कनौन स्कूल लगातार दूसरी बार बना मार्चपास्ट प्रतियोगिता का विजेता ।

जिला कुल्लू के शिक्षा खण्ड सैंज के राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैंशर में मंगलवार को खण्ड स्तरीय अंडर-14 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ । प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपमंडलाधिकारी (नागरिक) बंजार हेम चंद वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । जिला प्रारंभिक शिक्षा स्कूली क्रीड़ा संगठन द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ने क्रीड़ा संगठन का झंडा फहरा कर सभी खिलाड़ी बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता शुरू करने का आवाहन किया । खण्ड के खेल प्रभारी मोहन राकेश गौतम ने खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि सैंज में नया शिक्षा खण्ड बनने के बाद छात्रावर्ग के पहली बार हुए टूर्नामेंट में 16 में से 13 स्कूलों के लगभग 257 छात्राएं भाग ले रही है । हालांकि प्रतियोगिता में सैंज खण्ड के किसी भी निज़ी स्कूल ने भाग नहीं लिया ।
 जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी किशोरी लाल कटोच ने मुख्यातिथि व खिलाड़ी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खण्ड के सभी सरकारी स्कूलों से 257 खिलाड़ी छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो व बैडमिंटन व योग के अलावा लोकनृत्य, एकांकी, समूह गान, भाषण व एकल गान आदि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी छात्राएं भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 9 जून को किया जाएगा । प्रतियोगिता के प्रबंधक सचिव  एवं स्कूल के प्रधानाचार्य राजेन्द्र चौहान ने मुख्य अतिथि सहित सभी खिलाड़ी बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी व टीम प्रभारी अनुशासन में रहकर आपसी भाईचारे के साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लें । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ी बच्चों को सीख  देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और आज खेलों में भारत बढ़-चढ़कर भाग लेकर पूरे विश्व में गौरव हासिल कर रहा है । उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में देश को सफल बनाने के लिए अध्यापक बहुत बड़ी भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि देश के लिए अच्छे खिलाड़ियों को तराशना अध्यापक के लिए बड़ी चुनौती है तथा जिस तरह से अध्यापक बच्चे को तैयार करना चाहे उसी तरह से वह बनता है । 
इससे पूर्व सैंज खण्ड की 13 टीमों ने मुख्य अतिथि के समक्ष मार्च पास्ट किया तथा सलामी भी दी । इस दौरान मार्च पास्ट में लगातार दूसरी बार विजेता बनी सीसे स्कूल कनौन की टीम को पुरस्कृत किया । वहीं विद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों ने मुख्यातिथि को एस्कॉर्ट किया जबकि कुल्लवी परंपरा के अनुसार ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया । टूर्नामेंट में पिछले वर्ष हुए बस हादसे के मृतकों के प्रति भी 2 मिनट का मौन भी रखा ।
इस अवसर पर शैंशर पंचायत प्रधान मथरा देवी, क्रीड़ा संगठन के जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी किशोरी लाल कटोच, खण्ड खेल प्रभारी मोहन राकेश गौतम, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राज कुमार नेगी, मुख्याध्यापक नरेश धवाला व कादशी राम, मीडिया प्रभारी महेंद्र पालसरा सहित विभिन्न स्कूलों के टीम प्रभारी  सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu