राजकीय आदर्श विद्यालय पांगना के 4 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की एनएमएमएस स्कॉलरशिप की परीक्षा।

प्रदेश में आठवीं कक्षा के लिए हुई नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा का परिणाम एससीईआरटी ने घोषित कर दिया है। जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगना के चार बच्चे भी चयनित हुए हैं। जिनमें 9वीं कक्षा की उर्वशी, मोहन सिंह, मोहन लाल और हर्षा  शामिल है।  परीक्षा में विषयों की पढाई के अलावा सामान्य दक्षता, मानसिक दक्षता पैटर्न धारणा, संख्यात्मक श्रृंखला आदि प्रश्न आते हैं। बच्चों ने कड़ी मेहनत कर यह परीक्षा पास की है।
       इसके तहत  बच्चों को माध्यमिक शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 10+2 तक की पढ़ाई के लिए सालाना 12000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है।  विद्यालय के  प्रधानाचार्य संजय कुमार , स्कॉलरशिप  इंस्टिट्यूटनल नोडल ऑफिसर  प्रवक्ता इंग्लिश उत्तम चंद शर्मा, स्कॉलरशिप इंचार्ज टीजीटी आर्ट्स  विद्याधर, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष  नारायण सिंह सहित स्टाफ के सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद और , शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी आगे बढ़ने के लिए मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu