आयुष विभाग के प्रतिनिधित्व में उपमण्डल आनी व निरमण्ड में मनाया गया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

उपमण्डल आनी के मेला मैदान आनी व निरमण्ड के राजकीय माध्यमिक पाठशाला बागीपुल में नौवाँ  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गय। हर साल योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है। साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर  वन वर्ल्ड , वन हेल्थ रखी गई है. इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है। आनी व निरमण्ड के स्थानीय लोगों ने इसमें बड़चड़ कर रुचि दिखाई व मिलकर योग भी किया।
उपमण्डल आनी में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने की।
इस कार्यक्रम में आनी में लगभग 280 लोगों ने योग किया। जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी, हिमालय मॉडल स्कूल आनी, सरस्वती विद्या मन्दिर आनी के छात्र -छात्राओं व स्थानीय जनता ने योग किया। इसके अलावा निरमण्ड में  लभभग 160 लोगों जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बागीपुल महिला मण्डल बागीपुल व स्थानीय जनता ने ने भाग लिया व मिलकर योग किया! 
उपमण्डल दंडाधिकारी आनी नरेश वर्मा ने इस मौके पर लोगों  को इस नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और कहा कि इस आधुनिक दौर में योग के लिए समय अवश्य देना चाहिए। आए दिन हमारे खान पान व वातावरण में हुए बदलाव से अनेको बिमारियाँ पनप रही है। उनके निपटने के लिए शरीर को स्वस्थ रखना होगा जिसमें योग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है! 
आनी में इस मौके पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ भागवत मेहता,आयुष विभाग से उपमण्डलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत शर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश शर्मा,डॉ.ललित ठाकुर, डॉ. यशपाल राणा, डॉ. अभिनव चौधरी आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी जगदीश चंद, राम किशोर,रणवीर सिंह,सूजीत कुमार , मंजु बाला, बबलू चौहान योगा गाइड रंजना ठाकुर, लोकेश कुमार,जीवा नंद,बिक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
अंत में उपमण्डलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत ने व प्रतिदिन योग करने के फायदे पर प्रकाश डाला व योग अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग आनी पिछले 20 दिन से निरंतर आनी व निरमण्ड के अनेको स्थानों व स्कूलों में योग प्रशिक्षण देते आ रहे है!
वहीं निरमण्ड के बागीपुल में इस मौके पर ग्राम पंचायत के प्रधान काहन चंद, पीएनबी शाखा प्रबंधक बागीपुल बृजेन्दर् कुमार, व्यापार मण्डल के प्रधान विरेंदर् ठाकुर महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक सुषमा देवी, आयुष विभाग से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ,डॉ. पूजा डोगरा, डॉ. मेहा देवगन, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी दिलीप सिंह, योगा गाइड कमलेश कुमार, ताबे राम आदि मौजूद रहे!

Post a Comment

0 Comments

Close Menu