राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा मेरा पैड मेरा अधिकार के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सुल्तानपुर में किया गया। जिसमें विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 30 महिलाओं को सैनेटरी पैड बनाने की बारीकियों से अवगत कराया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने उपस्थित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को संगठित हो
कर जिला चम्बा की प्रत्येक महिलाओं तक ये पैड पहुचे इस के लिए काम करने की आवश्कता है। क्योंकि आज भी महिलाएं महामारी के दौरान बार- बार एक ही कपडे का उपयोग करती है। अब संस्था स्वयं सहायता समहों की महिलाए के मध्यम से चम्बा जिला की सभी महिलाओं को जागरूक कर महामारी के दौरान किस तरहा की सावधानियाँ बरतनी चाहिए के बारे में स्वास्थ्य जाँच शिविर के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास करेगी। उन्होनें कहा कि नाबार्ड तथा संस्था का प्रयास यही रहेगा कि जिले की अंतिम महिला तक इस परियोजना का लाभ मिल सके। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाएं पैड और कपडे का अंतर नहीं मिटा पा रही है।
जिससे महिलाओं को यौन संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर सरल डीजाईन संस्था के अनिल कुमार ने नाबार्ड द्वारा स्वीकृत मशीन के उपयोग के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। इस मौके पर संस्था के सचिव अनुबला, साहिल, सविता, नागेन्द्र राणा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments