नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ पर अटल सदन में समारोह हुआ आयोजित।

कुल्लू के अटल सदन में सोमवार को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ पर समारोह आयोजित किया गया जिसमें नशे के समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस की पूर्व चलाए गए विशेष अभियान का समापन भी किया गया  इस अभियान के अंतर्गत 19 जून से 25 जून तक प्रदेशव्यापी नशा मुक्त हिमाचल अभियान चलाया  गया था।

 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश स्तरीय समारोह से वर्चुअल माध्यम से जुड़े लोगों को नशीले पदार्थों की रोकथाम की शपथ दिलाई।

जिला कुल्लू में आयोजित जिला स्तरीय अभियान में सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अभियान अंतर्गत नशा निवारण शपथ, नाटक, जागरूकता अभियान, मैराथन, योगासन पैंटिग, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन  जिला स्तर के सभी विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित कर किया गया जिसमें जिला स्तर के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में नशा निवारण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नशा निवारण जागरूकता अभियान में पुलिस विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल व प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों और युवाओं को विशेष तौर पर नशे विरूद्ध अभियान में शामिल करते हुए समाज के हर वर्ग को जागरूक करने के लिए तैयार किया गया ताकि समाज से इस बुराई को समूल नष्ट किया जा सके।

 उन्होंने कहा कि  नशा एक ऐसी बीमारी है जो  न केवल नशा करने वाले ब्यक्ति के जीवन को नष्ट कर देती है बल्कि व्यक्ति परिवार के साथ -साथ समाज पर भी बुरा प्रभाव डालती है।  उन्होंने  विशेषकर युवाओं में  दिन प्रतिदिन बढ़ रही नशीले  पदार्थों के सेवन की आदत पर चिंता ब्यक्त  की। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे तभी हम एक नशा मुक्त स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।

 उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले मे भी केमिकल नशे के सेवन के मामले सामने आ रहे हैं जो  चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कुल्लू जिले में नशे की बुराई से  निपटने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की गई है। 

 उन्होंने कहा कि नशा एक बीमारी है जिसका अन्य बीमारियों की तरह उपचार सम्भव है।उन्होंने कहा कि नशे की आदत से पीड़ित कोई भी ब्यक्ति उपचार से पूरी तरह स्वस्थ किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि भुंतर स्थित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में नशे की आदत से ग्रसित  पुरुषों तथा महिलाओं के ईलाज की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश का एकमात्र ऐसा केंद्र है जहां नशे की आदत से पीड़ित महिलाओं के दाखिल कर ईलाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां दाखिल पुरुष तथा महिलाओं को निशुल्क  दवाई व ईलाज की सुविधा उपलब्ध है।और कोई भी ब्यक्ति संस्थान के  दूरभाष नम्बर 265265  पर  जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां ईलाज करवाने वालो की सारी जानकारी गुप्त रखी जाती है। 

 इस समारोह में भाषण प्रतियोगिता में  राजकीय कन्या विद्यालय सुल्तानपुर की  ऐश्वर्या व्  मोनिका, क्रमशः प्रथम व् द्वीतीय तथा नवज्योति स्कूल की रिधिम चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं।
नारा लेखन प्रतियोगिता में राजकीय कन्या विद्यालय सुल्तानपुर की सोनाली, लोरेल स्कूल की अदिति कटोच व् राजकीय विद्यालय ढालपुर के  मोहित नागर क्रमश प्रथम, द्वीतीय व् तृतीय स्थान पर रहे।

वहीँ चित्रकला प्रतियोगिता राजकीय विद्यालय ढालपुर के सक्षम व् लोरेल स्कूल के कशिक, राजकीय विद्यालय ढालपुर के हर्ष क्रमश प्रथम, द्वीतीय व् तृतीय स्थान पर रहे।

सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी ने इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu