जिला शिमला के राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच एवं राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला तकलेच में सोमवार को नशा निवारण एवं अवैध तस्करी के बारे जागरूक किया गया ।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तकलेच की तरफ से डॉक्टर भारती आजाद के द्वारा इस विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इन सभी नशीले पदार्थों से दूर रहना चाहिए ।इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक मेहता ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत एवं अभिनंदन किया । इस अवसर पर राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला की छात्रा सायना भंडारी ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर केंद्रीय मुख्य शिक्षिका चंद्रप्रभा सुनील मेहता ,चंदन मदन, गोविंद ,अनीता ठाकुर ,कविता ठाकुर ,ममता कायत, तिलक शर्मा, रचना डोगरा, संतोष छट्ठटू,ललित छट्ठटू, विजयपाल ,ज्योति भारद्वाज, टीकम राम, निर्दोष ठाकुर ,ममता सोनी ,एवं संजय नेगी उपस्थित रहे।
0 Comments